SAYARI FOR GIRLFRIEND IN HINDI

 जब तक तुम्हारी नज़रें मेरे साथ हैं, जिंदगी कुछ ख़ास लगती है,

हर बार मुझे अफ़सोस होता है, तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं होता हूँ।


तेरी यादों में हमने ज़िन्दगी की हर एक मुश्किल को आसान कर दिया,

दोस्तों ने बोला हम तुझे बहुत प्यार करते हैं,

हमने उन्हें बताया तुमसे भी ज्यादा तुम्हारे लिए हमारे दिल में प्यार है।


जब से तुम्हारी आँखों में मैंने अपना आँचल उठाया है,

दुनिया में कुछ नया महसूस होता है,

ख़ुशी से जब तुम मेरे पास आती हो,

मेरी दुनिया में कोई समस्या नहीं होती है।


जब भी तुम मेरे सामने आती हो,

हर बार मुझे तुम्हारी ख़ुशबू से वाकिफ़ा करा देती हो,

तुम ना होती तो क्या होता,

मेरी दुनिया बिना तुम्हारे बहुत उदास होती।


तुम मेरे लिए ना सिर्फ़ एक लड़की हो,

तुम मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ास हिस्सा हो,

तुम मेरी दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत तोहफ़े हो,

तुम मेरी जान हो,तुम मेरी जान हो, तुम मेरी ज़िन्दगी हो,


तुम मेरी खुशियां हो, तुम मेरी ख्वाहिश हो।


तेरी आँखों का नूर है मेरी मोहब्बत,

तेरी ये मुस्कान है मेरी जान है,

तेरे सिवा कुछ नहीं मेरे दिल में,

तू ही है मेरे दिल की ज़रूरत है।


तेरे होंठों की मुस्कान अदा है,

तेरी आँखों की इंतज़ार जुदाई है,

तू जो हसती है नज़रों से दूर,

तू बेशक मेरे दिल की ज़रूरत है।


तेरे दिल में बसना चाहता हूँ,

मेरे दिल में तेरी जगह बनाना चाहता हूँ,

तुमसे दूर रहकर भी मुझे तुमसे बहुत प्यार है,

ये दिल हमेशा तुम्हारे लिए बेकरार है।


तेरे प्यार में ही खो गया हूँ मैं,

तेरी दिल में ही बसा हूँ मैं,

तुम्हारी हर सांस में बसा है मेरा नाम,

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है

Comments